मेंथा स्पेशल प्राकृतिक रूप से तैयार की गई कार्बनिक खाद है, इसमें हयूमिक एसिड, एमिनो एसिड, सी वीड्स, फोलिक एसिड को मिलाकर तैयार किया गया है।
मेंथा स्पेशल (पिपरमेंट) एक बहूवर्षीय फसल है जिसका उपयोग औषधि उपयोग में बहुतायक से किया गया है |उद्यमियों एवं व्यवसायों द्वारा मेंथा (पिपरमेंट) के उच्च गुणवत्ता अधिक उत्पादन के लिए सूक्ष्म तत्वों का अत्यधिक महत्व इसी महत्व को ध्यान में रखते हुए मेंथा स्पेशल का निर्माण किया गया है जिसमें फसल की आवश्यकता के अनुसार सभी सूक्ष्म पोषक तत्व (जिंक,लोहा,मैगनीज, बोर्न,सल्फर, कैल्शियम आदि) प्राकृतिक रूप से उपलब्ध है।
पत्तियों की संख्या व मोटाई अधिक होने के साथ-साथ पौधों को शीघ्र बढ़ोतरी होती है पौधा स्वस्थ बना रहता है, तथा बीमारी, कीट पतंग सुख व पाल की प्रति सहनशीलता में वृद्धि होती है| तेल की उपज में 15-40 प्रतिशत तक की वृद्धि,तेल की गुणवत्ता में वृद्धि |पौधों के कल एवं जड़ों का विकास त्रिभुज गति से होता है |
इसके प्रयोग में मेंथा तेल में वृद्धि होती है |
500 ग्राम में 1 किग्रा.तक की मात्रा को 200 लीटर पानी में मिलाकर खड़ा फसल पर स्प्रे करें | 2 किग्रा. से 2.5 किलोग्राम मात्रा को 20-25 किलोग्राम यूरिया के साथ मिश्रित करके टॉप ड्रेसिंग में एक एकड़ में प्रयोग करें |